इस आर्टिकल में हम बताएँगे की आपके आधार कार्ड में कोनसा नंबर लिंक है वो आपको अगर नही पता है तो वो कैसे पता करे उसके बारे में आज हम बात करेंगे.कोनसा नंबर लिंक है वो जानने के लिए आप UIDAI की वैबसाइट पर भी देख शकते है और mAadhaar एप पर भी देख शकते है.ये दोनों के जरिए आप बहुत ही आसान तरीके से कोनसा नंबर आधार से लिंक है वो जान शकते हो…
UIDAI वेबसाइट का उपयोग करके केसे देख शकते है निचे बताए गये Steps फोलो किजिये :-
- सबसे पहले ये वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाए.
- उसके बाद कोई भी एक भाषा चुनिए.अभी हम English भाषा सिलेक्ट कर रहे है.आप अपने हिसाब से कोई भी भाषा चुन शकते हो.
- फिर आप वेबसाइट में थोडा निचे जाएँगे तो Aadhaar Services नाम का ओप्सन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद आधार की Services खुल जाएगी.वहा आपको पहली सर्विस दिखाई देगी Verify Aadhaar नाम की उस पर आपको क्लिक करना है.
- फिर आप वेबसाइट में थोडा निचे जाएँगे तो Check Aadhaar Validity नाम का ओप्सन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- उसके बाद अपना आधार नंबर एन्टर किजिये.
- उसके बाद केप्चा कोड डालकर Proceed बटन पर क्लिक करिए.
- बटन पर क्लिक करने के बाद निचे बताई गई इमेज के हिसाब से लिंक्ड फोन नंबर के लास्ट तिन अंक आपको बताएँगे.

mAadhaar एप का उपयोग करके केसे देख शकते है निचे बताए गये Steps फोलो किजिये :-
- सबसे पहले अगर आपके फोन में mAadhaar एप नही है तो उसको प्लेस्टोर से डाउनलोड़ कर लीजिए.
- फिर एप ओपन करके अपने आधार से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी कर लीजिए.
- फिर Verify Email/Mobile का ओप्सन दिखाई देगा उस पर क्लिक किजिये.
- वहा अपना आधार नंबर और मोबाईल नंबर एन्टर करिए.
- उसके बाद में Submit बटन पर क्लिक करिए.
- अगर आपका नंबर लिंक होगा तो आपको वो मोबाईल नंबर के लास्ट तिन अंक बताएँगे.
नोंध : अगर आपका नंबर आधार से लिंक नही होगा तो मोबाईल नंबर की जगह पे Not Mapped एसा लिखा हुआ आयेगा…
इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए SarkariKagzat आपका तहेदिल से आभारी रहेगा