आयुष्मान कार्ड बनाने का आसान तरीका , कौन से डोक्युमेंट लगेंगे?

आज के समय में किसे कोनसी बीमारी लग जाए उसका किसीको भी पता नही , लेकिन एसे समय में भी मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड जेसी योजना बनाकर सात करोड़ से भी ज्यादा परिवारों का आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज हुआ है.तो आज हम बात करेंगे की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए क्या करना है और कोनसे डोक्युमेंट चाहिए?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन से डोक्युमेंट चाहिए ?

आयुष्मान कार्ड के फायदे

आयुष्मान भारत कार्ड (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY कार्ड) बनवाने के कई फायदे हैं। यह सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है जो गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। इसके फायदे इस प्रकार हैं:

  • मुफ्त इलाज की सुविधा
    हर पात्र परिवार को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है।

  • पूरे परिवार को कवर
    इसमें परिवार के सभी सदस्य (कोई सीमा नहीं) कवर होते हैं।

  • कैशलेस इलाज
    कार्ड दिखाने पर आपको पैसे देने की ज़रूरत नहीं, अस्पताल को सीधा सरकार से भुगतान मिलता है।

  • देशभर में मान्य
    लगभग सभी एम्पैनल्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इसका उपयोग कर सकते हैं।

  • बड़ी बीमारियों का इलाज
    कार्ड से कैंसर, हृदय रोग, किडनी डायलिसिस, न्यूरो सर्जरी जैसी महंगी बीमारियों का इलाज मुफ्त हो सकता है।

  • प्रि और पोस्ट हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
    भर्ती से पहले की जांच और डिस्चार्ज के बाद कुछ दिनों तक की दवाइयों और इलाज का खर्च भी शामिल होता है।

  • ऑनलाइन सुविधा
    आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनता है और अस्पताल में सिर्फ कार्ड दिखाकर इलाज कराया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड बनाने का ओफलाईन तरीका

आयुष्मान कार्ड ओफलाईन बनाने के लिए आपको अपने शहर या गाव के आरोग्य केन्द्र या तो सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है.अगर प्राइवेट केन्द्र में जाना हो तो उसके लिए आपको CSC सेन्टर में जाना पड़ता है.ऊपर दिए गये सभी डोक्युमेंट साथ लेकर जाना है.

डोक्युमेंट में आपको किस चीज का ध्यान देना है

आधार कार्ड में नंबर लिंक है की नही वो देखने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे…

आयुष्मान कार्ड बनाने का ओनलाईन तरीका

आयुष्मान कार्ड ओनलाईन वो ही लोग बना शकते है जो लोग ओपरेटर है और ओपरेटर आईडी है.वो ही लोग ओनलाईन आयुष्मान निकाल शकते है.

  1. सबसे पहले आपको आयुष्मान की वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना है
  2. उसके बाद Operator सिलेक्ट करके लॉग इन करना है 
  3. फिर आपको जिसका कार्ड निकालना है उनके स्टेट के हिसाब से उनका स्टेट , स्कीम , जिल्ला और राशन कार्ड का नंबर एन्टर करिए 
  4. अब आपको एक लिस्ट दिखेगा वो सब नाम जो राशन कार्ड में पहले से होंगे उसके नाम है 
  5. जिसका भी कार्ड निकालना है उनके नाम के सामने Apply का Icon होगा उस पर क्लिक करे
  6. फिर एक Aadhaar OTP जायेगा वो OTP एन्टर करिए
  7. अब आपके सामने एक पूरा पेज खुलेगा जिसमे आपको लाइव फोटो लेना है जिनका कार्ड बना रहे हो उनका और फिर उनकी बाकी सब Details एन्टर करनी है
  8. फिर आपको Submit पर क्लिक करना है उसके बाद वो कार्ड प्रोसेस चला जायेगा.
  9. जभी कार्ड बन जायेगा फिर वो लिस्ट में आपके नाम के सामने Approved लिखा हुआ आयेगा
आयुष्मान भारत कार्ड (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY कार्ड) बनवाने के कई फायदे हैं। यह सरकार की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है जो गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *