पैन आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका

Aadhaar PAN Link Status

आज के समय में पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है। इसलिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना भी जरूरी है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे चेक करें कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं, और यह क्यों जरूरी है।हम Income Tax की गवर्मेन्ट वेबसाइट पर जाके पता लगा शकते है।

Income Tax Website से Aadhaar PAN Link Status कैसे चेक करें

  1. सबसे पहले ये वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ में जाए.
  2. उसके बाद थोडा निचे जाए और Link Aadhaar Status वाले ओप्सन पर क्लिक करिए.
  3. फिर आपको अपना आधार नंबर और पान नंबर वहा पे एन्टर करना है.
  4. वो एन्टर करने के बाद View Link Aadhaar Status वाले बटन पर क्लिक करना है.
  5. अगर आपका पान आधार से लिंक होगा तो उसमे लिखा हुआ आयेगा की “Your PAN is already linked to given Aadhaar“.
Aadhaar PAN Link Status

Aadhaar PAN Link करने का चार्ज

अभी आधार को पैन कार्ड से लिंक करने का शुल्क ₹1000 है। कृपया ध्यान दें, यह प्रक्रिया केवल Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें। अन्य किसी वेबसाइट से करने पर धोखाधड़ी (Fraud) का खतरा हो सकता है।

पान कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक होना क्यों जरुरी है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना सरकार ने इसलिए जरूरी बनाया है क्योंकि इससे टैक्स से जुड़ी पारदर्शिता और धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलती है. इसके मुख्य कारण इस प्रकार हैं :-

  • डुप्लीकेट पान रोकना : पहले एक व्यक्ति के पास अलग-अलग नाम या पते से कई पैन कार्ड हो सकते थे। पैन-आधार लिंक होने से एक व्यक्ति का केवल एक ही पैन वैध रहेगा
  • टैक्स चोरी रोकना : आधार लिंक होने से सरकार आसानी से पता लगा सकती है कि किसने कितनी इनकम दिखाई है और कितने टैक्स दिए हैं। इससे टैक्स चोरी के मामले घटते हैं
  • सुविधा में वृद्धि : पैन और आधार लिंक होने से ITR (Income Tax Return) फाइल करना आसान हो जाता है। ई-वेरीफिकेशन भी तुरंत हो जाता है
  • लेनदेन ट्रैक करना : बड़े वित्तीय लेन-देन जैसे प्रॉपर्टी खरीदना, बैंक डिपॉजिट, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट आदि का सही रिकॉर्ड रखना आसान हो जाता है
  • कानूनी अनिवार्यता : आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 139AA के तहत पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य है। लिंक न करने पर आपका पैन “इनऑपरेटिव” (निष्क्रिय) हो सकता है

इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए SarkariKagzat आपका तहेदिल से आभारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *